प्रजापति कुम्हार समाज का विशाल धरना प्रदर्शन 27 नवम्बर को दिल्ली जंतर मंतर पर शुबह 9 बजे से

03:51

दुनियाँ मनदि जोरां नूं
लख लानत कमजोरां नूं

सभी समाज बन्धु 27 नवम्बर को दिल्ली में ऐसे दहाड़ो कि देश के हुक्मरानों के कानों में
कुम्हार
        कुम्हार
                 और बस कुम्हार ही कुम्हार गूंजे

और बोलो

साडा हक

              एत्थे रख

#Mission_27_November

प्रजापति कुम्हार समाज का विशाल धरना
*************************************
प्रदर्शन
*******
दिनांक :27 नवम्बर 2016
वार : रविवार
समय : शुबह 9 बजे से
स्थान : दिल्ली जंतर मंतर
आयोजक : भारत देश का समस्त प्रजापति कुम्हार समाज

प्रजापति कुम्हार समाज के सभी भाई बहनों को सूचित किया जाता है कि इसी नवम्बर माह की 27 तारीख वार रविवार को शुबह 9 बजे से दिल्ली के जंतर मंतर पर समस्त भारत से प्रजापति कुम्हार समाज की और से एक विशाल धरने एवम प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसमे हमारे समाज की विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।
इस धरने प्रदर्शन का आयोजन व उद्देश्य सिर्फ समाज की मांगों को सरकार के समक्ष उठाना मात्र है इसमें किसी विशेष व्यक्ति , संगठन या राजनैतिक दल का कोई सरोकार नही है यह समाज का सार्वजनिक धरना प्रदर्शन है। जिसमे समाज के सभी भाई बहन , समाज के सभी संगठन व सभी पर्टीयों से सम्बन्ध रखने वाले समाज बन्धु सब बातों से ऊपर उठ कर हिस्सा लेंगे।
इस धरने प्रदर्शन में समाज की विभिन्न मांगों को सरकार के सामने मनवाने हेतु रखा जाना है जिनमे प्रमुख रूप से
गुरु पूर्णिमा के दिन श्री दक्ष प्रजापति जयंती पर राष्ट्रिय सार्वजनिक अवकाश
कुम्हार समाज आदिकाल से ही अपने अलाभकारी मृण व्यवसाय को हमारी देशीय संस्कृति को जिंदा रखने हेतु अपनाये हुए है जिससे वह शैक्षणिक , आर्थिक् व राजनैतिक रूप से पिछड़ा रह गया। संविधान में दिए सामाजिक समरसता के अधिकार के तहत इसे अनुसूचित जाति का दर्जा देकर अन्य समाजों की बराबरी में लाने का प्रयास किया जाये

माटी कला के संरक्षण हेतु राष्ट्रिय स्तर पर मिट्टी कला बोर्ड का वितीय संसाधनों के साथ गठन
मृण शिल्पकारों को मिट्टी उठाने हेतु हर गाँव शहर में भूमि के पट्टे
मृण शिपकारों को किसानी की तर्ज पर रियायती दर पर बिजली उपलब्ध करवाने
मृण शिल्पकारों का मुफ्त बीमा
मृण शिल्प को ग्रामीण उद्योग का दर्जा प्रदान कर बैंकों से सब्सिडी व आसान किस्तों में ऋण उपलब्ध करवाया जाना
मृण पात्रों को पकाने पर प्रदूषण के नाम पर होने वाली प्रशासनिक परेशानियों से बचाने हेतु ताप भट्टियों के लिए सब्सिडी के साथ ऋण उपलब्ध करवाना
कुम्हारों के पारम्परिक ईंट व खपरैल व्यवसाय हेतु इन् उद्योगों के लाइसेंस देने में कुम्हार समाज को वरीयता देना
पर्यटन व अन्य सरकारी स्थलों पर मृण शिल्पकारों को रियायती दर पर स्टाल्स उपलब्ध करवाना
कुम्हार जाती की विशाल जनसंख्या के बावजूद आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण खर्चीली चुनाव व्यवस्था में चुनाव लड़कर देश की संवैधानिक सभाओं में नही पहुंच पाने से उसका राजनैतिक प्रतिनिधित्व नगण्य है जिससे उसे उचित राजनैतिक संरक्षण नही मिल पाता व उसकी समस्याओं को उठाने के लिए प्रतिनिधि नही होने से उसके हक की आवाज नही उठ पाती। इसके लिए सरकार कुम्हार समाज को जनसंख्या के आधार पर राजनैतिक प्रतिनिधित्व प्रदान करने हेतू समाज के नेताओं को निकायों में पदस्थापित करे व सरकार में अनुशंसा के जरिये सीधे नियुक्तियां दें।
सत्यनारायण प्रजापति
संस्थापक व मुख्य संरक्षक
भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन (पंजीकृत)
सेलम (तमिलनाडु)
मोबाइल नम्बर : 8220521129

Don't like
               Donot comments

Only share more n more

You Might Also Like

0 comments