श्रीयादे जयंती 29 जनवरी 2017 माघ शुक्ला द्वितिया
00:01वर्ष 2017 में पड़ने वाले प्रजापति समाज में सन्त महापुरुषों की जयन्तियाँ
जिसे हमें अवश्य मनानी चाहिए।
■29 जनवरी 2017 वार रविवार
माघ शुक्ल पक्ष की द्वितिया
को माँ श्रीयादे की जयंती है।
■1 अप्रैल को शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यर्थी की जन्म जयंती व 14 अगस्त को उनका शहादत दिवस है।
■10 अप्रैल को संत गोरा कुम्भार (गोरबा काका) की पुण्य तिथि है
चैत्र कृष्ण त्रयोदशी शक सम्वत 1239 दिनांक 10 अप्रैल 1317 को उन्होंने समाधि ली थी
जयंती आषाढ़ शुक्ल पक्ष दशमी को है।
■ महापुरुष सन्तराम BA
जन्म जयंती
14 फरवरी
पुण्यतिथि
31 मई
■ महाराजा दक्ष जयंती
9 जुलाई 2017
आषाढ़ मास की पूर्णिमा ( गुरु पूर्णिमा)
■ पदम श्री डॉ0 रत्नप्पा कुम्भार
जन्म जयंती
15 सितम्बर
पुण्य तिथि
23 दिसम्बर
0 comments